सुमित गर्ग,
खेरागढ़ (आगरा)।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को थाना खेरागढ़ पुलिस ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया। यह दौड़ राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
सुबह करीब 6 बजे थाना प्रभारी मदन सिंह के नेतृत्व में यह दौड़ खेरागढ़ कस्बे के मैन चौराहे से प्रारंभ हुई। पुलिस कर्मियों का दल नारे लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खेरागढ़ तक पहुँचा और वहाँ से पुनः मैन चौराहे तक दौड़ लगाई। इस दौरान कस्बे की गलियाँ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से गूंज उठीं।
पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं और नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस दल का ताली बजाकर स्वागत किया और एकता के इस संदेश को सराहा।
कार्यक्रम के समापन पर थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने देश की अखंडता, सुरक्षा और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी मदन सिंह ने कहा —
> “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर भारत की एकता की नींव रखी। उनके आदर्श हमें यह प्रेरणा देते हैं कि जब तक हम एकजुट रहेंगे, देश मजबूत रहेगा। ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य समाज में एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रसार करना है।”
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।
कार्यक्रम में पुलिस बल के सभी अधिकारी व जवान मौजूद रहे। दौड़ के अंत में सभी ने एक स्वर में नारा लगाया —
“एक भारत, श्रेष्ठ भारत – यही हमारी पहचान!” 🇮🇳
