किरावली सीएचसी का 91 लाख की लागत से होगा कायाकल्प

Sumit Garg
2 Min Read

शीघ्र ही नवीन कलेवर में दिखेगी सीएचसी

विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया शिलान्यास

किरावली। कस्बा किरावली स्थित सब्जी मंडी में स्थापित सीएचसी के दिन शीघ्र ही बहुरने वाले हैं। वर्षों से जीर्णोद्धार की राह देख रही सीएचसी के कायाकल्प के लिए शासन से 91 लाख की धनराशि मंजूर हुए हैं।
इसी श्रृंखला में सोमवार को फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र विधायक चौधरी बाबूलाल ने सीएचसी परिसर में शिलापट्टिका का अनावरण कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय लोगों द्वारा विधायक का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि सीएचसी के जीर्णोद्धार के लिए विगत में भी 17 लाख की धनराशि मंजूर हो चुकी है। सीएचसी के ऊपरी तल की छतों की मरम्मत, साज सज्जा और पेयजल समेत विभिन्न। कार्य प्राथमिकताओं से होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। प्रत्येक सीएचसी पर अधीक्षक और चिकित्सक की ड्यूटी 24 घंटे अनिवार्य रूप से निर्धारित की गई है। सरकारी अस्पतालों में अब विशेषज्ञ इलाज भी मिल रहा है। खून की जांच से लेकर एक्सरे और अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा भी एक ही छत के नीचे प्रदान की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर चेयरमैन प्रवीना सिंह, अधीक्षक डॉ राजकमल सिंह, राधेश्याम भगत, रामनरेश इंदौलिया सभासद, चंदर शर्मा, लच्छो शुक्ला सभासद, लोकेंद्र मुदगल, घूरेलाल आर्य, दम्मा पहलवान, संजीव आदि थे।

See also  विधायक चौधरी बाबूलाल ने खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण
See also  एसडीएम खेरागढ़ ने किये 5 बीएलओ सम्मानित
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment