हरदोई में ‘लेडी डॉन’ का तांडव: CNG पंप पर रिवॉल्वर लहराकर सेल्समैन को जान से मारने की धमकी, हुई FIR, See Video

Sumit Garg
2 Min Read
हरदोई में 'लेडी डॉन' का तांडव: CNG पंप पर रिवॉल्वर लहराकर सेल्समैन को जान से मारने की धमकी, हुई FIR

हरदोई, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला ने CNG पंप पर मामूली विवाद के दौरान सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से पंप पर हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना हरदोई जिले में घटित हुई, जब एक कार में CNG भरवाने के लिए कुछ लोग पंप पर पहुँचे। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, पंप के सेल्समैन ने कार सवारों को CNG भरवाते समय वाहन से नीचे उतरने को कहा। सेल्समैन की इस बात पर कार सवारों और उसके बीच विवाद शुरू हो गया।

See also  मानवाधिकारों पर बढ़ते खतरे को लेकर चिंता, सीपीडीआरएस ने आयोजित किया संगोष्ठी

See Video:

विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवारों में से एक महिला ने अचानक अपनी रिवॉल्वर निकाली और सेल्समैन के सीने पर तान दी। महिला ने कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा, “इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे।”

इस गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला अरीबा खां, हुस्नबानो और एहसान खां के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है। घटना की आगे की जांच जारी है। यह मामला सार्वजनिक स्थान पर हथियार के दुरुपयोग और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहा है।

See also  आगरा में महिलाओं के हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

 

See also  एम बीड़ी कॉलेज दूरा में हुआ लेखक एवं कवि श्री गिरधारीलाल पांडव का जोरदार स्वागत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement