अग्रभारत,
खेरागढ़। वी वी एन एबेनेजर स्कूल में श्री लाला लाजपत राय जी के जन्मदिवस पर छात्र – छात्राओं को लाला जी के जीवन एवम महान बलिदान से अवगत कराया। लाला जी का माल्यार्पण किया एवम लाला जी अमर रहे के नारे लगाए गए।
प्रधानाचार्य करन शर्मा ने लाला जी के पंजाब केसरी कहे जाने का कारण भी बच्चो को बताया।
प्रबन्धक पूनम शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का संघर्ष शुरू करने में पंजाब केसरी लाला लाजपत राय का विशेष योगदान रहा है। हर देशवासी को लाला लाजपत राय और सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर गर्व है। इन्ही देशप्रेमियों की बदौलत आज हम खुली फिजा में सास ले रहे हैं।आयोजन के समय प्रबंधक श्रीमती पूनम शर्मा, समस्त अध्यापकगण एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे।