आगरा-
जनपद आगरा के ब्लॉक खंदौली के ग्राम पंचायत हाजीपुरखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा को करीब सुबह साढ़े नौ बजे गांव में स्थित राजकीय हाई स्कूल के गेट पर ताला लगे होने की सूचना दी उन्होंने बताया जबकि आज बच्चो की परीक्षा का दिन है और स्कूल प्रतिदिन विलंब से ही खुलता है, शिक्षक देरी से आते हैं , जिस कारण पढ़ने वाले बच्चे बाहर इंतजार करते हुए बैठे रहते हैं बच्चों के बाहर बैठे रहने से कभी भी कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है इसकी शिकायत कई बार प्रधानाचार्य से की गई परंतु कोई सुधार नहीं हुआ, ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया ग्रामीणों द्वारा शिकायत के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा को अवगत कराया गया है एवं दोषी शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया, ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति अति संवेदनशील है इसलिए किसी भी स्तर पर यदि कोई लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध ठोस कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।