मा.अपर जिला न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता अभियान के संबंध में किया मार्गदर्शन

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा– राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे मे जनजागरूकता, जनकल्याण कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार अभियान के मार्गदर्शन के लिए भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष / संस्थापक बॉबी राजपूत (राजाराम) जिले के समस्त प्रतिनिधियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय आगरा दीवानी कचहरी राष्ट्रीय लोक अदालत के जागरूकता एवं जनकल्याण के कार्यक्रम में मार्गदर्शन के लिए प्राधिकरण के सचिव माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ दिव्यानंद द्विवेदी को फूल मालाओ के साथ स्वागत सत्कार कर
बैठक मे मार्गदर्शन प्राप्त किया l
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय बड़ी ही सरलता से राष्ट्रीय लोक अदालत के जनकल्याणकारी लाभों से परिचित कराया और कहा कि भारतीय जनकल्याण क्रांति दल के प्रतिनिधियों एवं समस्त मीडिया के सहयोग एवं माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि जिन लोगो के फाइनेंसियल, पारिवारिक, समस्त प्रकार के भुगतानो, जुर्मानो अन्य संबंधित मामले जो न्यायालय में पिछले कई वर्षों से लंबित पड़े हैं संबंधित मामलों को आज राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से निस्तारण करा कर अपने कीमती समय, रुपया पैसा एवं चिंता खत्म कर संतोषजनक एवं खुशहाल जीवन जीवन जीये l
जिससे मा.न्यायालयों के समय का दुरुपयोग ना हो सके
माननीय जज साहब ने विशेष रूप से संदेश दिया कि आपसी सहमति के फैसलों में ना किसी भी हार होती है ना किसी की जीत होती है।
मार्गदर्शन प्राप्त कर समस्त सम्मानित जनों ने जज साहब का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
बॉबी राजपूत (राजाराम) अध्यक्ष भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी),डॉ अशोक राजपूत, राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार कल्याण प्रकोष्ठ, विष्णु वर्मा, सूबेदार सुख सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सैनिक एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ, सुरेश जी भाई साहब, महानगर अध्यक्ष श्रीमती भगवान देवी, श्रीमती कमलेश राजपूत खंड संपर्क प्रमुख, काना राजपूत, श्रेष्ठ जी ,राष्ट्रीय खेल विजेता, श्रीमती मोनिका सिंह, एवं समस्त सम्मानित सदस्य।

See also  ब्रजभूमि में सेवा का सौभाग्य मिला हैः जिला जज - उनके पिता भी रह चुके है मथुरा में सीजेएम
See also  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की मेहनत लाई रंग, आगरा सिविल टर्मिनल बनने की सभी बाधाएं पार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment