मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। जनपद में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ विगत 20 मार्च से हो चुका है। अभियान को सफल बनाने की कड़ी में गुरुवार को अछनेरा ब्लॉक सभागार में बीडीओ सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बच्चों और महिलाओं के पोषण में सुधार लाने हेतु मोटा(अनाज)अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पोषण स्तर में सुधार के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रतिवर्ष मार्च माह में पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है। वर्तमान 2023 वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया जा रहा है। बैठक के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर ममतेश पालीवाल ने कहा कि आगामी 3 अप्रैल तक चलने वाले इस पोषण पखवाड़े के लिए तीन थीम निर्धारित की गयी हैं। मोटा अनाज के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरूकता, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन और सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रोत्साहित करना।
15 दिन चलेगा अभियान
इसके साथ ही मोटा अनाज के उपभोग हेतु स्थानीय बैठकों में चर्चा, विषय विशेषज्ञों द्वारा सभाओं में सम्बोधन, आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों और उनके अभिभावक, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं तथा स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन, रेसिपी प्रतियोगिता, महिला स्वयं सहायता समूह की बैठकों में चर्चा आदि के माध्यम से प्रोत्साहित व जागरूक किया जायेगा। जिससे जिले में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके। बीईओ कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में भी अभियान की सतत निगरानी की जाएगी। बैठक के दौरान समस्त आंगनबाड़ियों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विपिन बिहारी मिश्रा, अधिशासी अधिकारी अरविंद पांडेय, सुपरवाइजर मंजूरानी आदि मौजूद रहे।