पिनाहट। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर पर्यवेक्षकों एवं पुलिस प्रशासन की गाड़ियां पूरी तरह से कस्बा नगर में भागती हुई नजर आ रही हैं। इसी क्रम में आगामी चुनाव को देखते हुए कस्बा पिनाहट के भदरौली चौराहे स्थित मजिस्ट्रेट दिनेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों की सघिंन चेकिंग की गई। जिसमें संदीप वाहनों को रोककर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों द्वारा चुनाव सामग्री एवं रुपए अवैध शराब आदि की चेकिंग की गई। जिसके बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया गया। मजिस्ट्रेट दिनेश चंद गुप्ता ने बताया चुनाव के मद्देनजर चेकिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की सामग्री मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।