एडीए का महाबली शाहगंज वार्ड में फिर दौड़ा, दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

Jagannath Prasad
2 Min Read

शाहगंज वार्ड में 10 बीघा और 4 बीघा पर बनी थी दो अनाधिकृत कॉलोनी

आगरा । एडीए ने प्रभारी प्रवर्तन गरिमा सिंह के निर्देश पर बुधवार को शाहगंज वार्ड के अन्तर्गत 02 अवैध कॉलोनियों पर अपना जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है

आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने डीके० गोयल द्वारा श्रीनाथ पुरम कॉलोनी, धनौली, आगरा पर लगभग 10 बीघा भूमि पर बनाई गई अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है

ada 1 एडीए का महाबली शाहगंज वार्ड में फिर दौड़ा, दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

एडीए की टीम ने शाहगंज वार्ड में ही एक अन्य कार्रवाई में शशि कुमार द्वारा राधिका बिहार, नगला रेवती, जगनेर रोड़, शाहगंज, आगरा पर लगभग 04 बीघा भूमि पर विकसित की जा कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है

See also  Crime News: हैवान बना पति, चाकू से काटे पत्नी के होंठ फिर आंखों के पास गड़ाए दांत

ये भी पढ़ें….रुनकता क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कालोनियों का विस्तार।

उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-28 क(1) के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस मौके पर आगरा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता वी०एन० सिंह, अवर अभियन्ता मनोज कुमार राठौर, पुलिस बल और सचल दस्ता मौजूद था।

ada 2 एडीए का महाबली शाहगंज वार्ड में फिर दौड़ा, दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

गौरतलब है कि एडीए के प्रवर्तन दल ने मंगलवार को भी शाहगंज वार्ड में दो अनाधिकृत कॉलोनी को पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी । एडीए की इस कार्रवाई से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध तरीके से कॉलोनी बनाने वालों में हड़कंप मच गया है ।

See also  आगरा में विकास कार्यों की समीक्षा, श्रम विभाग और सीएमओ को कड़े निर्देश

See also  Crime News: प्रेमी जोड़ों के एमएमएस बनाकर रंगदारी मांगने वाला गिरोह पकड़ा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.