शाहगंज वार्ड में 10 बीघा और 4 बीघा पर बनी थी दो अनाधिकृत कॉलोनी
आगरा । एडीए ने प्रभारी प्रवर्तन गरिमा सिंह के निर्देश पर बुधवार को शाहगंज वार्ड के अन्तर्गत 02 अवैध कॉलोनियों पर अपना जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है
आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने डीके० गोयल द्वारा श्रीनाथ पुरम कॉलोनी, धनौली, आगरा पर लगभग 10 बीघा भूमि पर बनाई गई अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है
एडीए की टीम ने शाहगंज वार्ड में ही एक अन्य कार्रवाई में शशि कुमार द्वारा राधिका बिहार, नगला रेवती, जगनेर रोड़, शाहगंज, आगरा पर लगभग 04 बीघा भूमि पर विकसित की जा कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है
ये भी पढ़ें….रुनकता क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कालोनियों का विस्तार।
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-28 क(1) के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस मौके पर आगरा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता वी०एन० सिंह, अवर अभियन्ता मनोज कुमार राठौर, पुलिस बल और सचल दस्ता मौजूद था।
गौरतलब है कि एडीए के प्रवर्तन दल ने मंगलवार को भी शाहगंज वार्ड में दो अनाधिकृत कॉलोनी को पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी । एडीए की इस कार्रवाई से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध तरीके से कॉलोनी बनाने वालों में हड़कंप मच गया है ।