यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे पर हुआ कई कार्यक्रम का आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

आगरा। फ्री मिशनरी एक विश्वव्यापी संस्था है ,जो 24 जून को यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे मनाती है। यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे पर लास्ट स्टार का आगरा और मासोनिक चैरिटेबल सोसायटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लॉज स्टार का आगरा के सदस्यों द्वारा खाद्य पदार्थ और अन्य नित्य प्रीतिदिन की सामग्री धनौली आश्रम कुष्ठ आश्रम पर प्रेम पूर्वक भेंट की गई ।
इस अवसर पर मासोनिक पैनासोनिक चैरिटेबल सोसायटी ऑफ आगरा के तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन समर्पण ब्लड बैंक आगरा के सहयोग से किया गया। जिसमें लाज स्टार ऑफ आगरा के सदस्यों एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा रक्त दान किया गया ।
संस्था द्वारा एक हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें कुछ पैथोलॉजी टेस्ट साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब के सहयोग से किए गए । इस तरह की जांच का मुख्य उद्देश्य था, कि बीमारी से पहले रोग की पहचान की जा सके ।और उसकी रोकथाम की जा सके।
इस मौके पर अनिल बेरी , डॉ एम०एम० सिंह , मनोज जैन, पोरस डीबारा, एस०बी० अग्रवाल, एम० एन० गुप्ता, नरेश सूद, संजय साहनी ,धर्मेंद्र कुमार, शशि जैन, आर०के० शाह, अजय अग्रवाल ,आर० के० गुप्ता, संदीप अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल , डॉ एम०पी० सिंह डॉ देवाशीष सरकार, संदीप कोचर, मनीष सिंघल, विशाल खंडेलवाल, कन्हैया गोयल, उदय विज आदि उपस्थित थे।

See also  आगरा : भाजपा विधायक ने पुलिस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप; सपा प्रमुख का तीखा तंज-भाजपा राज में कमिश्नरेट बन गया है करेप्शनरेट!
See also  किरावली में किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह को किया गया नमन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment