फतेहाबाद ।फतेहाबाद कस्बे में सोमवार को लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई ।भाजपा कार्यकर्ता और कस्वे के नागरिकों ने रन फार यूनिटी कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दौड़ में भाग लिया।
फतेहाबाद कस्बा के बाईपास स्थित अवंती बाई चौक से मंडल अध्यक्ष नितिन गुप्ता पंछी के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुरुआत हुई ।मैराथन दौड़ को भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।मैराथन दौड़ अवंती बाई चौक से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख चौराहों से होती हुई मेन बाजार गांधी चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया ।कार्यक्रम में अवनीशकांत गुप्ता ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपना विशेष योगदान दिया ।उन्होंने हैदराबाद ,जम्मू-कश्मीर समेत 562 रियासतों का विलय कराकर गणतंत्र भारत की स्थापना की। आज पूरा देश सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा किए गए कार्यों को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर चेयरमैन आशा देवी चक ,पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह गुर्जर, नितिन गुप्ता ,अजय जादौन, आनंद गुप्ता ,निक्की पाराशर, वालेस गुप्ता आदि मौजूद थे ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
फतेहाबाद।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘ राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इतिहास विभाग के तत्वावधान में ‘ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व व कृतित्व तथा राष्ट्रीय एकीकरण में उनकी भूमिका’ विषय पर गोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी को एकता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में’ रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र/ छात्राओं ने एकता के लिये दौड़ लगायी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मनीषा ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण व देश की आंतरिक सुरक्षा में में सरदार वल्लभभाई पटेल का अविस्मरणीय योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की डॉक्टर वंदना शर्मा द्वारा किया गया। डॉ०राजकुमार सिंह डॉ० आलोक कटारा व नवीन कुमार ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई।