वीरांगना अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया

Sumit Garg
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी -ग्राम सीकरी चार हिस्सा अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन के प्रांगण में पूर्व प्रधान स्वर्गीय विमला देवी राजपूत के निवास पर सर्व जाति व धर्म के लोगों के द्वारा वीरांगना अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया।

अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति की वीरांगना किसी जाति की धरोहर ना होकर पूरे देश की धरोहर व प्रेरणादायक हैं देश की आजादी में सभी जातियों धर्म के लोगों को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई हुई 20 मार्च 2023 को एक नई शुरुआत कर सभी धर्म जाति के लोगों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया ब्राह्मण वैश्य बघेल मुस्लिम लोधी शेख पठान सभी जाति धर्म के लोगों ने भाग लिया तथा महारानी वीरांगना अवंती बाई के बलिदान पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में लक्ष्य आगरा के पदाधिकारी सदस्य वह समाज के बंधु छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहे

See also  होलीपुरा बाघोर में महीने में चार दिन खुलता है प्राथमिक विद्यालय
See also  होलीपुरा बाघोर में महीने में चार दिन खुलता है प्राथमिक विद्यालय
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment