मेरठ: भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने मेरठ में एक अंडर-ट्रेनिंग दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तब सामने आई जब दरोगा अपनी ट्रेनिंग अवधि के दौरान ही रिश्वतखोरी में संलिप्त पाया गया। गिरफ्तार दरोगा के खिलाफ अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कल्याणपुर चौकी पर तैनात दरोगा सनी सिंह गिरफ्तार
यह कार्रवाई मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने कल्याणपुर चौकी पर छापामार कर की। टीम ने चौकी पर तैनात अंडर-ट्रेनिंग दरोगा सनी सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, रिश्वतखोरी के इस मामले में दरोगा सनी सिंह ने भारतीय सेना के जन सूचना महानिदेशालय में तैनात ओमवीर सिंह आर्य से एक मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट (FR) लगाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। दरोगा ने ओमवीर सिंह आर्य को धमकी भी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उनके खिलाफ ही चार्जशीट लगा दी जाएगी।
एंटी करप्शन टीम ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और दरोगा सनी सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, खासकर इसलिए क्योंकि आरोपी दरोगा अभी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
