प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हुआ मेगा फेस्ट ‘बडिंग आर्टिस्ट’ का आयोजन, नन्हे-मुन्नों ने अपने माता-पिता के साथ प्रतिभाग किया

Sumit Garg
3 Min Read

आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास और शहर की नन्ही-मुन्नी प्रतिभाओं को खोज व उनके व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए रविवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में एक मेगा फेस्ट ‘बडिंग आर्टिस्ट’* का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में *फैंसी ड्रेस-मॉम एंड मी और डैड एंड मी, हैल्दी बेबी, डांस-मॉम एंड मी और डैड एंड मी, कलरिंग, क्विज़ मास्टर एवं शो एंड टैल* आदि प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं, जिनमें आगरा शहर के एक से आठ वर्ष तक के अनेक नन्हे-मुन्नों ने अपने माता-पिता के साथ प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा व समस्त अतिथिगणों द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान तालियों की करतल ध्वनियाँ नन्हे-मुन्नों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र प्ले ज़ोन रहा, जहांँ भिन्न-भिन्न प्रकार के झूले उनका मन मोह रहे थे।

See also  स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से कराया जा रहा है मजदूरी कार्य, श्रम विभाग और शिक्षा विभाग बेखबर

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी अपना बेहतर देने में व्यस्त थे, वहीं उनके अभिभावक म्यूजिकल चेयर व तंबोला का आनंद ले रहे थे। प्रिल्यूडियंस की मन-मोहक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में रचना चतुर्वेदी, वंदना घोष, आभा शर्मा, पायल गर्ग, मोहित गर्ग, निधि अग्रवाल, दीक्षा अश्वनी, अभिषेक गुप्ता, विवेक गर्ग, डॉ. सुनील अग्रवाल, सीमा गुप्ता व विवेक गुप्ता उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं के नतीजे

* फैंसी ड्रेस
हियान-जीविका (प्रथम)
रिदांश-मान्या (द्वितीय)
अव्युक्त-नीता (तृतीय)
अंशुमन-शिप्रा (सांत्वना)

*हैल्दी बेबी*
अंशुमन (प्रथम)
युग (द्वितीय)
हियान (तृतीय)
अव्युक्त (तृतीय)
मोहित (तृतीय)
वान्या (सांत्वना)
अनंत (सांत्वना)
वीर (सांत्वना)
पार्थ (सांत्वना)
साध्वी (सांत्वना)

See also  जिम्मेदारों की अनदेखी से ताजमहल पर पड़ रहा कालिख का दाग,वीडियो वायरल

*डांस*
शिनॉय-खुश्बू (प्रथम)
आरव-शीतल (द्वितीय)
शनाया-कनिका (तृतीय)
अग्रेश-अनामिका (सांत्वना)

*कलरिंग*
ओमायरा (प्रथम)
दक्ष (द्वितीय)
अद्वय (तृतीय)
मुद्रिका (सांत्वना)
मयंक (सांत्वना)
इतिशा (सांत्वना)
सुमिरन (सांत्वना)
अनायशा (सांत्वना)

*क्विज़ मास्टर*
आद्वविक (प्रथम)
अहाना (द्वितीय)
प्रियांशी (तृतीय)
अमायरा (सांत्वना)
अयांश (सांत्वना)

*शो एंड टैल*
नुष्का (प्रथम)
सान्वी (द्वितीय)
माही (तृतीय)
आध्या (सांत्वना)
आख्या (सांत्वना)
रिद्धि (सांत्वना)
सक्षम (सांत्वना)
आदित्य (सांत्वना)

समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। तंबोला में अंशिका, प्रेरणा, विवेक, शिवांश, मंजू, डॉ. अजय, नेहा, प्रियंका, रुचि, कृषिव, यश्ना, प्रज्ञा, सुमिरन, प्रीति, सांझी तथा म्यूजिकल चेयर में विजेता रहीं कविता अग्रवाल को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों की विभिन्न विधाओं में रुचि जागृत होती है तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का पूर्ण योगदान रहा।

See also  उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ने लोगों से की रक्तदान करने की अपील
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement