जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बाह में सफल संपूर्ण समाधान दिवस: 78 शिकायतों का समाधान, कड़ी कार्यवाही का संदेश

Jagannath Prasad
2 Min Read
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बाह में सफल संपूर्ण समाधान दिवस: 78 शिकायतों का समाधान, कड़ी कार्यवाही का संदेश

आगरा: आज तहसील बाह में जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने फरियादियों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

समाधान दिवस के दौरान, जिलाधिकारी महोदय ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतकर्ताओं से संपर्क करें, शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें और स्थलीय निरीक्षण के बाद शिकायतकर्ताओं को निस्तारण के बारे में अवगत कराएं। साथ ही, निस्तारण प्रक्रिया की पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

See also  धोखाधड़ी आरोपी 27 वर्ष बाद हुए बरी, हाईस्कूल परीक्षा पेपर की फोटोस्टेट बिक्री मामले में अदालत का फैसला

इस दिन कुल 78 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों में विद्युत, पेंशन, राशन, भूमि विवाद, चकरोड निर्माण/अतिक्रमण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण जैसी समस्याएं शामिल थीं। इन शिकायतों में राजस्व विभाग की 38, पुलिस विभाग की 20, लोक निर्माण विभाग की 02, विद्युत विभाग की 05, विकास विभाग की 08 और अन्य 05 शिकायतें थीं।

जिलाधिकारी महोदय ने इस दौरान सभी अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकरण को संज्ञान में लेने के बावजूद समय पर कार्यवाही नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

See also  Agra News: युवक ने कमरे मे लगाई फांसी

संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री जुबैर बेग, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अरुण श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी बाह श्रीमती श्रृष्टि सिंह, उपायुक्त मनरेगा श्री रामायण यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मनीष कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  उत्तर प्रदेश सरकार के विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, बढ़ रही चिंता
Share This Article
Leave a comment