उद्यान व कृषि मंत्री ने जनपद के किसानों का आलू निर्यात को भेजा

Sumit Garg
2 Min Read

बायर सेलर मीट में लगाईं स्टॉल्स का बारीकी से किया अवलोकन

आगरा। प्रदेश के किसानों के कृषि उत्पादों के विपणन और उचित बाजार उपलब्ध कराने एवं उनके कृषि उत्पादों को निर्यात के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जेपी होटल में अन्तर्राष्ट्रीय बॉयर सेलर मीट का दो दिवसीय आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश प्रताप सिंह,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। इस दौरान कृषकों, कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ),आलू व्यापारी, शीतगृह स्वामी, आयातक व निर्यातक,क्रेता व विक्रेताओं द्वारा प्रमुख बागवानी
फसलों-आम, गाजर, शहद, हरीमिर्च, हरीमटर, भिण्डी व अन्य सब्जियो के विभिन्न औद्यानिक उत्पादों की 35 से अधिक स्टाल लगायी। उद्यान मंत्री ने बायर सेलर मीट मे लगी स्टॉलों का निरीक्षण अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे आलू के निर्यात के लिए जनपद आगरा के उन्नतषील कृषक मनोहर चौहान व अन्य कृषकों के यहाँ उत्पादित आलू के ट्रकों को झण्डा
दिखाकर रवाना किया ।
बॉयर सेलर मीट मे फसलों के उचित विपणन हेतु देश-विदेश के क्रेता-विक्रेताओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए आयात-निर्यात के माध्यम से फसलों की उचित दर प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की गयी। अन्तर्राष्ट्रीय बॉयर सेलर मीट में प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यमंत्री विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार, विधायक पक्षालिका सिंह, विधायम
धर्मपाल सिंह, विधायक एत्मादपुर, कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन, विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
विभाग प्रदेश शासन, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग सहित लुलू ग्रुप दुबई, चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड
इण्डस्ट्रीज, देश एवं गल्फ कन्ट्रीज के अग्रणी निर्यातक, आयातकों तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह जानकारी
उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने दी।

See also  आगरा : पूर्व मंत्री चौ. उदयभान की पत्नी का हुआ निधन
See also  आगरा : पूर्व मंत्री चौ. उदयभान की पत्नी का हुआ निधन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment