नाबालिग दलित युवती घर से लापता, परिजनों ने दबंग युवक के खिलाफ कराया अभियोग पंजीकृत

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा: थाना शमसाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बीते दिनों एक नाबालिग दलित युवती अचानक गायब हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं लगा।

जानकारी मिली है कि परिजनों को पता चला कि गांव का ही एक युवक, रामू, युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर रामू (निवासी गांव बांगुरी) के खिलाफ तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया।

दबंगों का दबाव

दबंग रामू के परिजनों को जब अभियोग की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्हें अभियोग वापिस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। अपनी बेटी के लापता होने से सदमे में चल रहे परिजन, दबंगों के भय से बुरी तरह सकते में आ गए।

See also  Update.. आगरा में दर्दनाक हादसा: सिलेंडर से आग आग, दो महिला जिंदा जली, हुई मौत

उच्चाधिकारियों से गुहार

इस मामले में बुधवार को दलित युवती के परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई। उच्चाधिकारियों ने प्रकरण का संज्ञान लेकर मौके पर ही थाना शमसाबाद पुलिस को प्रभावी कार्रवाई अमल में लाते हुए तत्काल प्रभाव से युवती की बरामदगी करने और नामजद युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रभावशाली परिवार

सूत्रों के अनुसार, दबंग युवक रामू का परिवार क्षेत्र में प्रभावशाली है। जबकि दलित युवती के परिवारीजन मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। दबंगों ने मामले को दबाने के लिए पुरजोर प्रयास किए, लेकिन युवती के परिजन भी कार्रवाई कराने पर अडिग बने रहे।

See also  आगरा: हनुमान जयंती पर निकला हनुमान जी का डोला, भक्तों ने लगाए जयकारे

पुलिस की शुरुआती ढिलाई

उधर थाना पुलिस ने भी शुरूआत में प्रकरण को हल्के में लिया। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर पुलिस हरकत में आ गई है और युवती की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

See also  आगरा: सिकंदरा स्मारक से लगी अवैध कॉलोनी को एडीए ने किया ध्वस्त
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement