प्रवीन शर्मा
आगरा। नवागत ज्येष्ठ खान अधिकारी मिथिलेश कुमार पांडे ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में मंगलवार को पहुंचकर चार्ज ग्रहण कर लिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई कि शासन द्वारा निर्दिष्ट सभी प्राथमिकताओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।
इसके अलावा खनन से राजस्व बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।
गौरतलब है कि मिथिलेश कुमार पांडे वर्ष 2012 बैच के अधिकारी है । इससे पूर्व भी वह आगरा में वर्ष 2012-16 तक खान निरीक्षक और खान अधिकारी के पद पर अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके है ।आगरा में अपनी सेवाएं देते हुए कई बार रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने का उन्होंने कीर्तिमान बनाया था।बेहतरीन कार्य करने के लिये प्रदेश शासन द्वारा उनको इसके लिये कई बार पुरुस्कृत भी किया गया । खनन विभाग में आपकी गिनती तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में शुमार की जाती है ।
