अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम स्थापना की मांग को लेकर मुखर हुए विधायक चौधरी बाबूलाल, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री की घोषणा को पूरा कराने की मांग

Sumit Garg
2 Min Read

 

किरावली। राजनीति में अपनी अडिगता के लिए मशहूर विधायक चौधरी बाबूलाल ने एक बार फिर, महत्वपूर्ण मुद्दे पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए युवाओं की मांग को पूरा कराने का बीड़ा उठाया है।
बताया जाता है कि आगरा में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम अभी तक सपना बना हुआ है। अनेकों बार लुभावने वादे हुए, लेकिन वह वादे कोरे ही साबित हुए। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इस पर कोई कार्य अमल में नहीं लाया गया। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की मांग को लेकर विधायक चौधरी बाबूलाल काफी समय से प्रयासरत हैं। अपने तत्कालीन सांसद कार्यकाल से लेकर वर्तमान विधायक कार्यकाल में उनके द्वारा लगातार केंद्र एवं प्रदेश सरकार की पत्राचार किया जा रहा है। विधायक ने पुनः मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करने के उपरांत बताया कि मुख्यमंत्री से आगरा जनपद क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के कल्याण, पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान होने का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की मांग को तत्काल प्रभाव से पूरा करने की मांग की गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की स्थापना होने पर पर्यटन और रोजगार क्षेत्र में असीम अवसर स्थापित होंगे। युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे।

See also  खेरागढ़ में लगा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर

सींगना में कृषि फार्म की जमीन का दिया सुझाव
विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि किरावली तहसील क्षेत्र में कृषि फार्म की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से लगी है। आगरा- नोएडा एक्सप्रेसवे और रेलवे स्टेशन भी समीप है। आवागमन की दृष्टि से यह जमीन बेहद उपयुक्त है। जमीन अधिग्रहण करने की कोई दिक्कत नहीं है। उक्त जमीन को सिर्फ स्टेडियम निर्माण हेतु स्थानांतरित किया जाना है। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को लिखित रूप से पत्राचार कर अवगत कराया गया है।

See also  खेरागढ़ में लगा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.