सुमित गर्ग,अग्रभारत ब्क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने 1 जुलाई तक लगने वाले खेरागढ़ मेला महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मेले की सभी व्यवस्थाओं को सराहा।
मेले में 5 हजार से भी ज्यादा जुटी लोगों की भीड़
खेरागढ़ – कस्बा खेरागढ़ में शिवा गार्डन के समीप बसई नबाव रोड़ पर एक माह तक चलने वाले खेरागढ़ महोत्सव मेले का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह द्वारा फीता काटकर किया।मेला में पहुंचे विधायक भगवान सिंह कुशवाह व उनके साथ मौजूद लोगों के साथ ही वहां उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष ममता गर्ग का मेला आयोजकों ने पटका पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।
मेला घूमने के बाद विधायक ने कहा कि छुट्टी के समय में लोग घूमने-फिरने का शौक रखते हैं ऐसे में इस मेले के आयोजन से लोगों को अपने बच्चों और परिवारों के संग घूमने का मौका मिलेगा। इससे पहले इस क्षेत्र मेले की इतनी सुंदर और भव्य शुरूआत कभी नहीं हुई।
बातचीत करने पर महिला मोर्चा खेरागढ़ की मण्डल अध्यक्ष ममता गर्ग कहा कि आज के समय में सब अपने अपने काम मे व्यस्त है लेकिन मेला एक ऐसा साधन है कि लोग अपने परिवारों,रिस्तेदारो और मित्रो के साथ घूमते ठहरते है और समय बिताते है।
इस मौके पर आयोजक सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मेले में आम जनता के स्वस्थ मनोरंजन के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के झूले लगाए गये हैं।
खाने की विशेष व्यवस्था
यहां लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ हैण्डलुम हैण्डीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं अचार, फैन्सी चप्पल, जूते, पर्स, बैग, एवं अन्य बहुत सारे घरेलु जरूरतों का सामान एक ही साथ उपलब्ध होगें। साथ ही इस मेले में मनोरंजन, खरीदारी के अलावे खान-पान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाईनीज फास्ट फुड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकार्न, कोल्ड ड्रिंक, आईस्क्रीम, पेस्ट्रीज, पिज्जा इत्यादि मौजूद हैं। आयोजक ने बताया कि यह मेला रोजाना अपराहन 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।मेले में आम जनता के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री रखी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यहां पुख्ता बंदोबस्त किया गया हैै।चारों और सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं तथा पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है।