वोटर चेतना महाभियान के तहत बूथ पर पहुंचे विधायक, मतदाता सूची में युवाओं को नाम बढ़वाने का किया आह्वान

Sumit Garg
1 Min Read

किरावली। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु चुनाव आयोग द्वारा 4 और 5 नवंबर को विशेष अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। बूथों पर समस्त बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों द्वारा अभियान में सहभागिता की जा रही है। उधर भारतीय जनता पार्टी भी लोकसभा चुनावों में नवमतदाताओं को लुभाने के लिए सक्रिय हो गई है।

इसी श्रृंखला में किरावली कस्बा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम स्थित बूथ पर विधायक चौधरी बाबूलाल पहुंचे। बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों से अभियान की प्रगति जानी। इस दौरान विधायक द्वारा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को घर घर संपर्क कर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवा का नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता के साथ अंकित करवाने हेतु आह्वान किया। विधायक ने बताया कि पार्टी द्वारा अभियान को गंभीरता से लिया जा रहा है। युवाओं को मतदाता बनाकर पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराया जा रहा है।

See also  शिक्षिकाओं के बीच हुई जमकर मारपीट, स्कूल में जमकर चले लात घूंसे, एक दूसरे के बाल पकड़ फफेड़ा, मारपीट को देख सहमे बच्चे
See also  राजकोट: सातवीं शादी के बाद भी नहीं सुधरा पति, पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप | Domestic Violence in Gujarat
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement