अग्रभारत,
मुहम्मदपुर में जबरन आतिशबाजी चलाने का विरोध करने पर बच्चे से की जमकर मारपीट
आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कुख्यात मोटी डॉन और उसके गुर्गों का जमकर आतंक व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों को धमकाना और मारपीट करना उसका शगल बन चुका है। उसके कारनामों में उसके भाई सहित अन्य परिजन भी पूरा साथ निभाते हैं।
बताया जाता है कि बीती रात्रि, गांव मुहम्मदपुर में ग्रामीण जयशिव छौंकर के घर के सामने मोती डॉन आतिशबाजी चला रहा था। जयशिव के लड़के द्वारा आतिशबाजी चलाने से मना करना, उसको नागवार गुजरा। अपने भाइयों को बुलाकर मोती डॉन ने जयशिव के लड़के से जमकर मारपीट गालीगलौज की घटना को अंजाम देते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया। जयशिव द्वारा विरोध करने पर पिता पुत्र को जान से मारने और मुंह नहीं खोलने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित जयशिव ने थाना सिकंदरा जाकर मोती डॉन, भोला, सागर उर्फ एनू और सोनू पुत्रगण रमाशंकर के खिलाफ तहरीर दी है। उधर घटना के बाद चारों आरोपी फरार हो गए हैं।
पेशाबकांड से लेकर रेस्टोरेंट में मारपीट को दिया था अंजाम
इन कुख्यातों का आतंक इतना चरम कर पहुंच चुका है, जेल जाने से भी डर नहीं लगता। थाना सिकंदरा क्षेत्र में हाल ही में दो मामले बेहद चर्चित हुए थे। पेशाब कांड और रेस्टोरेंट में हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ा था। जिसके बाद कुख्यात मोती डॉन को जेल भेजा गया था। हाल ही में जेल से छूटने के बाद भी उसके हौसले कम नहीं हुए हैं।