आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के थाना सदर क्षेत्र स्थित मुस्तफा क्वार्टर में चोरों ने एक हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने किसी ताले को तोड़े बिना ही घर में सेंध लगाई और बड़ी मात्रा में नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान का सही आकलन अभी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार 5 जून को अपने गाँव गया हुआ था। जब वे वापस लौटे, तो घर का मंज़र देखकर सन्न रह गए। कमरे में अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी का खुलासा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। इस रहस्यमयी चोरी ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।