आगरा के नरीपुरा जलसा और मीलाद शरीफ का आयोजन

1 Min Read

आगरा। 12 रबी उल अव्वल के मौके पर ताजनगरी आगरा में जगह जगह मिलाद की महफ़िल सजाई गईं। इसी कड़ी में ईद मिलादुन्नबी के इस पुरखुलूस मौके पर आगरा के नरीपुरा इलाके में जलसा और मिलाद मुनाक्विद की गई। इस दौरान जहां नात ए पाक की महफिल सजी तो वही दौराने मिलाद नबी ए पाक की सीरत बयान की गई।

जलसे में तशरीफ लाए तमाम आलिम ए दीन हुज़ूर सलल्लाहोअलैहिवसल्लम की शान में कसीदे गड़ते दिखे और इन्होंने बताया की सरवर ए कोनैन के आने से पहले इस ये दुनिया कैसी थी और उनकी तशरीफ आवरी के बाद इस दुनिया में इंसानियत का नजरिया किस तरह बदल गया। इस जलसे और मीलाद की महफिल में सरकार सलल्लाहोअलैहिवसल्लम के दीवाने झूमते नजर आए और फिज़ा में सरकार की आमद मरहबा के नारे गूंजते रहे। इस जलसे में खासतौर पर साबिर, रियाजउद्दीन,निज़ाम, बबलू, छुट्टन,सद्दाम,उस्मान,सोहैल, और जलालुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version