खेरागढ़ में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग ,

 खेरागढ़ – राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड खेरागढ़ की समस्त उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं का ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल खेरागढ़ में किया गया। इस प्रतियोगिता में विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों के 135 परिषदीय छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत खेरागढ़ के अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग उर्फ गुड्डू मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि गौरव जिंदल रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम अत्यन्त सराहनीय है। और इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी खेरागढ़ बधाई के पात्र हैं।

See also  फतेहाबाद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती रन फॉर यूनिटी के तहत मैराथन दौड़ ,सरदार पटेल के आदर्शो की की गई चर्चा

इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार प्रथम 25 स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले सभी छात्राओं एवं अपना सहयोग देने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायट मेंटर डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में प्रतिभा निवास करती है और यही प्रतिभा आगे भविष्य में हमारी भावी पीढ़ी का निर्माण करेगी। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विकास क्षेत्र में इसी प्रकार के आयोजन करने एवं छात्राओं व शिक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु अपना सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।

See also  एक अपराध के लिये दो बार करानी पड़ी आरोपी को जमानत

कार्यक्रम में विज्ञान एआरपी तेजेंद्र सिंह व अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा। इसका संचालन एआरपी सतीश कुमार सिकरवार ने किया। इस अवसर पर सत्य पाल सिंह, उमेश चंद्र गर्ग, मनोज कुमार शर्मा, मलयदास, नेकराम, विनीता गोयल, मीनाक्षी लोधी, सूरज शर्मा, सुखवीर सिंह सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे।

See also  21 किलो अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment