आगरा। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, शुक्रवार को बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड से मिला। जनपद के विभिन्न विकास खंडों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को बीएसए के समक्ष रखा।
जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि, मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों द्वारा परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नियमानुसार अवकाश के तहत अनुपस्थित मिले शिक्षकों को भी अनुपस्थित दिखाकर उन पर कार्रवाई की तलवार लटकाई जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए के समक्ष मांग रखी कि शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेकर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए। बीएसए कार्यालय में आने वाली शिक्षकों की फाइलों को पटल सहायकों द्वारा अकारण रोके जाने पर भी संगठन ने आपत्ति जताते हुए बीएसए से प्रभावी कार्रवाई की मांग की। बीएसए द्वारा शिक्षकों की समस्याओं पीआर सकारात्मकता के साथ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर चंद्रप्रकाश सोलंकी, प्रियंका समी, सीमा कुमारी, रामधारा सिंह, अजय चौधरी, जीशान अहमद, राजवीर सिंह, विजय सिंह, उदयभान सिंह, देवेंद्र चाहर, भूपेंद्र सिंह, दिग्विजय पचौरी, रवींद्र यादव आदि थे।