सुमित गर्ग अग्रभारत,
खेरागढ़। नवागत एसीपी खेरागढ़ गिरीश कुमार ने थाना खेरागढ़ परिसर में कस्बे के व्यापारियों और समाजसेवियों के साथ बैठक की।
बैठक में नवागत एसीपी गिरीश कुमार ने सभी व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की और सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और प्रतिष्ठानों के बाहर से अवैध अतिक्रमण हटाने की अपील की। साथ ही बाजार की साप्ताहिक बंदी और रात्रि गश्त पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने बताया कि एसीपी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मेरी आपके साथ पहली बैठक है। इसकी सार्थकता तभी साबित होगी जब आप सब अपनी परेशानी पुलिस से खुलकर बताएंगे। व्यापारियों और समाजसेवियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं।
इस दौरान थाना प्रभारी खेरागढ़ देवकरण सिंह,एसएसआई शिवेंद्र कुमार,एसआई आसेंद्र,व्यापारियों में सतीश गर्ग सर्राफ,महेश गर्ग,बॉबी मंगल,धर्मेंद्र वर्मा, हरिओम मंगल,देवेंद्र मित्तल,संजय बंसल,रामअवतार मंगल,उमेश गर्ग,कृष्णकांत गर्ग,धर्मेंद्र चौहान,गिरीश मित्तल,संतोष,सुमित गर्ग,धर्मेंद्र शर्मा,सचिन गोयल आदि रहे।
आपका बेफिक्र होनी हमारी सफलता: एसीपी
एसीपी ने कहा कि पुलिस आप सभी को सुरक्षित माहौल देने के लिए ही बनी है। अगर आप बेफिक्र होकर अपना व्यापार कर रहे हैं तो यही हमारी सफलता होगी।
।