आगरा। ताजनगरी में वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए सपनों के घर, ऑफिस एवं बड़ी-बड़ी इमारतों को आकार देने वाली आगरा आर्किटेक्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है। इस बारे में हुई बैठक में आर्किटेक्ट अर्चना यादव को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर आगरा एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष आर्किटेक्ट अश्विनी शिरोमणि एवं वरिष्ठ आर्किटेक्ट शशि शिरोमणि ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।
बैठक में आर्किटेक्ट सीएस गुप्ता की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव कराया गया। इस दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने आर्किटेक्ट अर्चना यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना। इस दौरान आर्किटेक्ट पुष्पेंद्र सिंह को सचिव, आर्किटेक्ट अंकुर मांगलिक को कोशाध्यक्ष व आर्किटेक्ट अश्विनि गुप्ता को सह-सचिव चुना गया। इसके साथ ही आर्किटेक्ट किरन गुप्ता, आर्किटेक्ट जीपी भटनागर, आर्किटेक्ट अश्विनी शर्मा एवं आर्किटेक्ट ललित द्विवेदी कार्यकारी सदस्य चुने गए।
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्किटेक्ट अर्चना यादव ने आगरा आर्किटेक्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आर्किटेक्ट के रूप में शहर के विकास के साथ पर्वावरण संरक्षण को ध्यान रखकर काम करेंगी। उन्होंने कहा कि वे आगरा आर्किटेक्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ मिलकर शहरवासियों को सरकारी नियमानुसार आर्किटेक्ट की सलाह के साथ भवन निर्माण हेतु प्रेरित भी करेंगी।
इस बैठक में एसोसिएशन के सदस्य आर्किटेक्ट सुधांशु जैन, आर्किटेक्ट स्मृति जैन, आर्किटेक्ट गौरव शर्मा, आर्किटेक्ट अनागा शर्मा, आर्किटेक्ट बीके शर्मा, आर्किटेक्ट गौरव बंसल, आर्किटेक्ट आस्था कुलश्रेष्ठ, आर्किटेक्ट ध्रुव कुलश्रेष्ठ, आर्किटेक्ट बिजेंद्र सिंह, आर्किटेक्ट विश्वनाथ परमार, आर्किटेक्ट मनीष एवं आर्किटेक्ट रजत अग्रवाल मौजूद रहे।
आगरा आर्किटेक्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, आर्किटेक्ट अर्चना यादव बनीं नई अध्यक्ष
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment