किरावली के प्रमुख मार्गों पर तीसरी आंख की रहेगी पैनी नजर
आगरा (किरावली)। नगर पंचायत किरावली चेयरमैन के प्रतिनिधि अभिजीत सिंह अपनी लीक से हटकर छवि के बलबूते लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। किरावली कस्बावासी अपनी सुरक्षा की खातिर वर्षों से सांसद से लेकर विधायकों की राह देख रहे थे, अभिजीत सिंह ने जनहित के लिए अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है।
आपको बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश हेतु ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है। इस श्रृंखला में प्रमुख मार्गों पर नाइट विजन कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। जनसहयोग से संचालित किए जा रहे इस कार्य के बलबूते आमजन की सुरक्षा चाक चौबंद करने का प्रयास किया जा रहा है। कस्बा किरावली के मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। विगत में हुई घटनाओं के बाद व्यापारियों ने अनेकों बार इसकी मांग प्रमुखता से की थी। चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा ज्वलंत समस्या का संज्ञान लेते हुए गुरुवार रात्रि अपने निजी खर्चे से किरावली मुख्य चौराहा और रुनकता चौराहा पर कुल छह नाइट विजन कैमरे थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में स्थापित कराए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इन कैमरों की कनेक्टिंग थाना परिसर में सीसीटीवी वाईफाई से की जाएगी। किसी भी घटना के बाद इन कैमरों की फुटेज से काफी सहूलियतें होंगी। अभिजीत सिंह ने बताया कि कैमरे लगने से व्यापारी, छात्र, महिलाओं आदि को सुरक्षा का माहौल मिलेगा। भयमुक्त होकर वह आवागमन कर सकेंगे। इस दौरान आरके इंदौलिया, पवन इंदौलिया आदि मौजूद रहे।