आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिऐ तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में जूटे जनपद के नोडल शिक्षक

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिऐ तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र सहित जनपद के समस्त ब्लॉको के नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

इस प्रशिक्षण में बताया गया कि सात वर्ष से चौदह वर्ष के आउट ऑफ स्कूल बच्चों को दो भागों में चिन्हित किया गया। जिसमें पहला प्रकार ऐसे बच्चें जो कभी स्कूल ही नहीं गऐ व दूसरे वे जिन्होंने बीच में किसी मजबूरी वश पढ़ाई छोड़ दी। ऐसे बच्चों को शिक्षकों द्बारा किये गऐ परिवार सर्वे में चिन्हित कर विद्यालय में प्रवेश करा विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया। किन्तु सामान्य बच्चों के साथ न पढ़ा कर उनके लिऐ समानांतर कक्षायें आयोजित कर उनकी विशेष गतिविधियों द्बारा रुचि कर पढ़ाई करा कर उनमें पढ़ने की ललक जागृत की जाये।

See also  भव्य अग्रसेन शोभायात्रा: महाराजा अग्रसेन की जयंती पर जयकारों का माहौल, अग्रवाल समाज ने धूमधाम से मनाई जयंती

IMG 20230920 WA0452 आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिऐ तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में जूटे जनपद के नोडल शिक्षक

नगर क्षेत्र के एआरपी व नोडल शिक्षक कर्ण सिंह धाकड़ ने बताया कि शहर में विभिन्न चौराहों पर एवं शहर के ढावों, आद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में कार्य कर रहे बच्चों को परिवार सर्वे में चिन्हित कर स्कूल में आयु संगत कक्षाओं में प्रवेश कराये गऐ है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से इन बच्चों को विशेष रूप से विद्यालय में उनके ठहराव में ज़रूर मदद मिलेगी। यह प्रशिक्षण प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर अलग अलग प्रदान किया गया ।

इसके संदर्भदाता अशोक कुमार, कुसुम सिंह व उमेश गर्ग रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गौड़ व जिला समन्वयक कुलदीप तिवारी एवं सोहेल खान द्बारा प्रशिक्षण समाप्ति पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साह वर्धन किया गया।

See also  डा. प्रशान्त लवानियाँ नियुक्ति है आगरा के लिए गौरव की बात
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment