अब मेघा श्री के साथ धूम मचाएंगे आनंद ओझा, निर्माता दिनेश मंगल ने की फिल्म की घोषणा

Sumit Garg
1 Min Read

जनवरी में मोहब्बत की नगरी आगरा में की जाएगी फिल्म की शूटिंग

आगरा। भोजपुरी सिनेमा के रियल सुपरस्टार आनंद ओझा की जोड़ी अव मेघा श्री के साथ धूम मचाएगी हाल ही में आनंद ओझा ने काजल राघवानी के साथ आगरा में सर्विस वाली बहुरिया की शूटिंग की थी फिल्म निर्माता दिनेश मंगल मैं बताया आनंद ओझा की भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म कुंभ निवास का सीक्वल्स बनाने जा रहे हैं कुंभ निवास दर्शकों को काफी पसंद आई थी जिसके चलते दर्शकों की डिमांड पर कुंभ निवास पार्ट 2 बनाने जा रहे हैं।

इस फिल्म में अंजना सिंह की जगह मेघा श्री को साइन किया गया है मेघा श्री हाल ही में संघर्ष 2 फिल्म से चर्चा में आयी है दिनेश मंगल ने बताया कि फिल्म मंगलम फिल्म के बैनर तले बनाई जाएगी इस का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे फिल्म की शूटिंग जनवरी के पहले सप्ताह में मोहब्बत की नगरी आगरा में की जाएगी आनंद ओझा अभिनेता के साथ-साथ बतौर ट्रैफिक इंस्पेक्टर आगरा में तैनाद है।

See also  मंडी मिर्जा खान-पाली लिंक मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत 4 घायल
See also  मानवाधिकार संगठन उत्तर प्रदेश आगरा महानगर कार्यकारिणी का हुआ गठन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment