अग्र भारत ब्यूरो
आगरा। राजनीति की आपसी लड़ाई में लोग मर्यादा भूल रहे हैं। सपा के पार्षद ने पूर्व सांसद प्रतिनिधि पर अभद्र टिप्पडी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्जकर लिया है।
ये है मामला। यामीन खान पूर्व पार्षद / पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुत्र लाल मुहम्मद नि. हमदर्द नगर ए जमालपुर सिविल लाइन अलीगढ़ ने नगर निगम चुनाव 2023 वार्ड 85 से पत्नी जीनत बेगम को लड़ाया था। यामीन पूर्व में समाजवादी पार्टी में थे। टिकट न मिलने पर यामीन ने पत्नी को आईएमआईएम पार्टी से चुनाव लड़ाया है। जिसके कारण सपा से चुनाव लड़े वार्ड 80 से निर्वाचित पार्षद ने अपनी फेस बुक आईडी से सोशल मीडिया ग्रुप में यामीन के लिए 15 मई .2023 को अर्नगल तथा अभद्र भाषा, गाली गलौच से भी बदतर भाषा का प्रयोग किया। यामीन को एक खानदानी दलाल, पुश्तैनी, ढोला गायक यामीन अब्बासी उर्फ घुंघरू, राशन चोरी में कई बार जेल जाना बताया है। नगर निगम की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर धुलाई सैक्टर चलाना। चुनाव हारने के बाद जिन्दा रहने का हक खो देना।
यामीन, धुधरु, जमानत तक जब्त हो जाना और खुदकसी करने पर आमादा जैसे शब्दों का इस्तेमाल नाम लेकर लिखकर किया गया है। जिसके कारण यामीन अब्बासी की समाज में ख्याति तथा प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाकर भावनाओं को आहत किया है। यामीन एक सामाजिक तथा कई बार पार्षद नेता पार्षद दल, कक्ष समिति चेयरमेन, व सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं। पसोसल मीडिया के फेसबुक, इन्टाग्राम तथा गूगल पर पोपुलर है। जिससे मान व सम्मान को ठेस पहुंची है। पीड़ित अपने को बेइज्जत महसूस कर रहा है व मानसिक स्थिति भी खराब हो गयी है। मामले में थाना सिविल लाइंस में आरोपी जीनस खान पुत्र गनी के लिखाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।