25 जनवरी को चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ली जायेगी शपथ

Sumit Garg
2 Min Read

 

आगरा।अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त भारत सरकार, राज्य सरकार, अर्द्धसरकारी कार्यालयाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों/प्रधानाचार्यो तथा कारखानों में कार्यरत् अधिकारियों/कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी को पूर्वान्हः 11 बजे चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ली जायेगी, इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर बी.एल.ओ.द्वारा अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर तथा जिला मुख्यालय पर सेन्ट जॉन्स डिग्री कालेज, एम.जी.रोड, आगरा में मनाया जायेगा साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निम्नलिखित शपथ भी दिलायी जायेगी।
चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता की थीम “वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेगें हम” (Nothing like voting, I vote for sure) हैं।

See also  कागरोल से चोरी हुई एटीएम मशीन सिकरौदा में मिली

अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि मतदाताओं द्वारा “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” की शपथ ली जाएगी।

See also  अरसैना और अरतौनी पर ओवरब्रिज की मांग, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment