दिवाली पर खेरागढ़ के बाजार हुए गुलजार, लोगों का उमड़ रहा हुजूम…जमकर कर रहे खरीददारी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़- आगरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इस दिवाली लोग जमकर धन खर्च कर रहे हैं। कोविड के दो साल बाद बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। कोविड के दो साल बाद बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है। लोग सामान की खरीददारी जोर-शोर से कर रहे हैं।
त्योहार के मद्देनजर मिठाई बाजार भी सोमवार को जबरदस्त गुलजार रहा। लोगों ने खूब खरीदारी की। हां, मांग अधिक होने व मुनाफाखोरी के चलते कुछ जगहों से मिलावट और घटतौली की भी शिकायतें मिलीं।
दीपावली का पर्व बगैर मुंह मीठा किए पूरा नहीं होता है। मिठाई कारोबारियों ने अंजीर बर्फी, छेना गिलौरी, काजू बर्फी, कलाकंद, सोन पापड़ी, बेसन बर्फी, रसगुल्ले, गुलाब जामुन सहित विभिन्न तरह के पकवान तैयार किये हैं। कस्बे के श्रीराम स्वीट हाउस कागारौल चौराहे पर स्पेशल पेकिंग में पैक की हुई मिठाई बहुत आकर्षण का केंद्र रही। श्रीराम स्वीट हाउस के मालिक सोनू सिंघल कटरा वालों ने बताया कि इस बार हमने मिठाई की एक स्पेशल पैकिंग बनाई जो ग्राहकों को बहुत पसंद आयी।

See also  आगरा: सड़क पर समान और फुटपाथ पर दुकानदारी, नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमण पर कोई ठोस कदम नहीं

तथा पिस्ता का बीड़ा स्पेशल मिठाई के तौर पर बनाया गया।इस दीपावली पर पिस्ता का बीड़ा, स्पेशल मिठाई पैकिंग, परमल की मिठाई की मांग अधिक रही उक्त मिठाई हम ग्राहकों को मांग के अनुरूप उपलब्ध नहीं करा सके। उनके अनुसार इस बार बिक्री खूब हुई है।
दीपावली पर्व को लेकर कई दुकानें सड़क के दोनों तरफ भी लगी है जिसके चलते वाहन गुजरने के कारण जाम की भी स्थिति बनी हुई है ।
हालांकि दीपावली के कारण बाजार में अत्याधिक भीड़ को लेकर खेरागढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा हर चौराहे पर पुलिस जवान की तैनाती की गई है।

See also  आगरा में भारी बारिश 12 से 14 सितंबर तक, स्कूलों में अवकाश, बाढ़ की आशंका,जानिए यह है वजह
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment