गोपाष्टमी एवं अबला नवमी पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन शर्मा ने किया अपनी माता जी की स्मृति में भव्य वृक्षारोपण

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा: गोपाष्टमी एवं अबला नवमी के पावन अवसर पर, पर्यावरण संरक्षण और अपनी पूज्य माता जी की चिरस्थायी स्मृति को समर्पित करते हुए, शहर के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.एन. शर्मा ने शाहगंज आगरा स्थित रेलवे फाटक नंबर 77 के पास एक विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। यह पुनीत कार्य उन्होंने पारिजात संस्था के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया।

माता जी की स्मृति में किया गया हरित संकल्प

डॉ. शर्मा ने यह वृक्षारोपण अपनी स्वर्गीय माता जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए किया। उनका मानना है कि वृक्षों के रूप में माता जी की स्मृति चिरकाल तक हरी-भरी रहेगी और पर्यावरण को लाभ पहुंचाएगी। यह पहल न केवल प्रकृति के प्रति उनके प्रेम को दर्शाती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।

See also  Agra News: चोरी की भैंस नहीं मिली, किसानों का आक्रोश, लाठी डंडे लेकर पहुंची महिलाएं, थाना घेरा

दुर्लभ और औषधीय पौधों से महका परिसर

इस व्यापक वृक्षारोपण में कुल 21 पौधे लगाए गए, जिनमें कई औषधीय और दुर्लभ प्रजातियाँ शामिल थीं। इन पौधों में अबला, हरड़, बहेड़ा, अर्जुन, कमरख, बालम खीरा, बेलपत्र, पलाश, सहजन, अंजीर, अमलतास, जंगल जलेबी और शहतूत जैसे महत्वपूर्ण वृक्ष शामिल थे। इन पौधों का रोपण पर्यावरण को शुद्ध करने और स्थानीय जैव विविधता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पारिजात संस्था का अनवरत सहयोग

पारिजात संस्था ने इस वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। संस्था इस स्थान पर पूर्व में भी समय-समय पर वृक्षारोपण करती रही है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये संस्था लगाए गए वृक्षों के रखरखाव का जिम्मा भी उठाती है, जो कि किसी भी वृक्षारोपण की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। संस्था का यह निरंतर प्रयास क्षेत्र को हरा-भरा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

See also  भावना टावर विवाद: आवास विकास परिषद के अधिकारी जिला अधिकारी के आदेश को भी नहीं मान रहे, क्या ध्वस्त होगा अवैध निर्माण?

वृक्षारोपण में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

इस पर्यावरण-हितैषी पहल के दौरान डॉ. आर एन शर्मा जी के साथ पारिजात संस्था के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इनमें संस्था सचिव डॉ. धीरज मोहन सिंघल, मिथलेश कुमार सिंह, संजय सिंह, शिप्रा अग्रवाल और संदीप कुमार प्रमुख थे, जिन्होंने मिलकर इस नेक कार्य को सफल बनाया।

 

 

 

See also  बदायूं का 'समधी-समधन' इश्क: सास-दामाद के बाद अब ये कैसी प्रेम कहानी!, ‘मेरी बीवी चौथी बार समधी के साथ भागी है…’, फरार बीवी थाने पहुंची तो पति ने कही ये बड़ी बात
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement