पिनाहट। थाना पिनाहट पुलिस ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एक होकर स्वस्थ रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मचारी स्टाफ ने व्यायाम कर दौड़ लगाकर एक रहने का संकल्प लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इसी उपलक्ष में थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ एकता दौड़ का आयोजन किया। जिसमें थाना पिनाहट के सभी पुलिसकर्मी स्टॉप ने चंबल नदी से पिनाहट मार्ग एवं कस्बा क्षेत्र के मार्गों पर करीब 5 किलोमीटर तक दौड़ लगाई। एकता दिवस के मौके पर दौड़ के साथ पुलिसकर्मियों ने स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम भी किया। और एक रहने का संकल्प लिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को भारत रत्न लौह पुरुष भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक महान पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने देश को एक करने और एकता अखंडता बनाया। उनके किए गए कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान उप निरीक्षक ओमपाल सिंह, अमित कुमार, सोनू कुमार, एवं कांस्टेबल हितेश पाल, पंकज यादव, विपुल यादव, सोनी साहू, सुमन यादव, मधु यादव, अनुराधा आदि मौजूद रहे।