नवरात्रि महोत्सव के सातवें दिन मां के दरबार में देर रात तक खनके डांडिया, 56 भोग के साथ हुई महाआरती
आगरा के आवास विकास क्षेत्र में पहली बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को नवरात्रि के सातवें दिन भक्ति की रसधारा बहती रही। मां दुर्गा की प्रतिमा को फूलों और रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया था। शाम को संध्या आरती और महारास डांडिया का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. योगेश बिंदल, डॉ. अलका बिंदल, अरविंद गुप्ता, डॉ. मदन मोहन शर्मा (सयोजक), लंकेश दीपक सारस्वत (आयोजक), गब्बर राजपूत (व्यवस्थापक), अरुण श्रीवास्तव (स्वागताध्यक्ष), नकुल सारस्वत, निक्की भगत ने मां की आरती की और ज्योति प्रज्वलित की।
महाआरती के बाद 56 भोग का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद डांडिया रास का आयोजन किया गया। डांडिया गरबा के गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मदन मोहन शर्मा ने कहा कि डांडिया रास एक ऐसा आयोजन है जो जीवात्मा और परमात्मा के मिलन का माध्यम है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
डांडिया रास में सुषमा जैन, राधा शर्मा, डॉ. मदन मोहन शर्मा, लंकेश दीपक सारस्वत, गब्बर राजपूत, अरुण श्रीवास्तव, नकुल सारस्वत, भगवान दास गोयल, भीकम चंद्र बिंदल, संतोष पांडे, ज्वाला शरण राठौर, कुलदीप तोमर, दीपू चौहान, महेंद्र सिंह रावत, रिंकू श्रीवास्तव, राकेश गर्ग, वंश परिहार, अम्बिका, उमा शर्मा, नवीन सक्सेना, सुशील सारस्वत, नवीन, टोनी बाबा लाइट, कान्हा, लाला पचौरी, शैलेंद्र यादव, गौरव अग्रवाल, सुरेश जैन, शेखर उपाध्याय, सुषमा सारस्वत, पावनी, गौरी, अश्वी, आरोही शर्मा, प्रेमलता, मुन्नी देवी, राम बेटी, पदमा, सरोज, गुड्डी, ममता, राधा, शालिनी, सोनाली, सागर गिरी आदि मौजूद थे।