आगरा: आज, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया।
इस अभियान की शुरुआत शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बशीर उल हक रॉकी ने स्वयं एक पौधा लगाकर की। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने में अपना योगदान देने की अपील की।
बशीर उल हक रॉकी ने इस अवसर पर कहा कि “आज के समय में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है और समाज के हर व्यक्ति को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए।” इस कार्यक्रम में दीपक कुमार, आदिल अहमद, लतीफ खान आबिद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।