जलेसर । आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष धनवंतरि जयंती (धनतेरस) के दिन आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। इसी के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एटा /कासगंज के मार्गदर्शन में “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद “थीम के साथ आदर्श इंटर कॉलेज जलेसर में निशुल्क चिकित्सा, योगा शिविर, व स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जलेसर एटा द्वारा किया गया।शिविर में आए लोगों को अपने दिन प्रतिदिन की जीवन शैली में आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शबनम राजपूत द्वारा शिविर में आए लोगों व छात्रों का प्रकृति परीक्षण किया गया।इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक दिनचर्या ,ऋतु के अनुसार आहार विहार ,छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए मेध्य औषधियों का प्रयोग आदि विषयों पर चर्चा की गई ।औषधीय पौधों को घरों व विद्यालयों में लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया।
योग ऑर्बिट फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अनिल कुशवाह ने बताया कि घुटने में दर्द, सिर में दर्द, थायराइड बीपी, मोटापा, सर्वाइकल, माइग्रेन, सायटिका डायबिटीज, अनिद्रा जैसी बीमारियों को योग से ठीक किया, तथा मेडिटेशन करने से दिनभर का तनाव मानसिक थकावट मन को सुकून मिलता है मेडिटेशन से मन एक जगह एकाग्रचित्त होता है, जिससे हम जो भी कार्य करते हैं उसमें सफलता मिलती है।
मेडिटेशन से बच्चों से लेकर की वृद्ध तक मानसिक स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। काफी समय से योग ऑर्बिट फाउंडेशन द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज जलेसर में सुबह 6:30 से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में आई सैकड़ो लाभार्थियों को योग से स्वस्थ रहने का आधार मिला तथा सभी को प्रतिदिन योग करने को प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय मोहन शर्मा व अन्य स्टाफ ,योगा ऑर्बिट फाउंडेशन की टीम,फार्मासिस्ट श्री शिवनाथ यादव जी, योग सहायक सचिन कुमार, भृत्य राजकुमार उपस्थित रहे।
