मानव अधिकार सहायता संघ- अंतरराष्ट्रीय जिला आगरा की प्रथम गोष्ठी का आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

पिनाहट। ब्लॉक की ग्राम पंचायत उमरेठा में राष्ट्रीय मानव अधिकार सहायता संघ की प्रथम गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय की प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला शक्ति पूनम सिंह भदोरिया का आगमन हुआ । राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला शक्ति पूनम भदोरिया जी ,एवं , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश भदोरिया (दादा जी ) का संघ जिला प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा एवं, संघ जिला अध्यक्ष राजेश भदौरिया जी ने स्वागत सम्मान किया ।

वही, मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला शक्ति पूनम भदोरिया ने कहा कि अभी तक कई राज्यों से 37000 महिलाएं हमसे जुड़ चुकी हैं। जो की महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं।
नव नियुक्त पदाधिकारी जिला प्रभारी आगरा धर्मेंद्र शर्मा व जिला अध्यक्ष आगरा राजेश भदौरिया का स्वागत कर अपनी बात रखी जिसमें पूनम सिंह भदोरिया ने कहा कि यह संघ महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ व आमजन की समस्या सरकारी सिस्टम में पुरी न होने के कारण उनका मनोबल टूट जाता है जिससे वह थक हार कर अपने घर बैठ जाते हैं इस संघ द्वारा जो व्यक्ति सरकारी सिस्टम से परेशान है वह व्यक्ति हमारे हेल्पलाइन नंबर 9639067568 पर् वह हमसे जुड़ सकता है। हम उसकी पूरी सहायता करेंगे उमरैठा गांव में सभी पदाधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान मौजूद रहे , संजय भदोरिया धर्मेंद्र भदोरिया सोनू भदोरिया संदीप महेरे , शिवाकर महेरे, भजनलाल सविता सोनड़ी भदोरिया बंटी भदोरिया आज लोग मौजूद रहे

See also  UP News: आगरा पुलिस ने पीड़ित को धमकाया, वीडियो वायरल
See also  किरावली: पट्टे की सरकारी जमीन पर कब्जा, फिर से जोत डाली – अधिकारियों की लापरवाही से हुआ बड़ा विवाद
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment