सुमित गर्ग,
खेरागढ़ (आगरा):
एसआईआर द्वितीय चरण के अंतर्गत आज खेरागढ़ नगर मंडल में खेरागढ़ नगर प्रथम व द्वितीय सेक्टर संयोजकों, बूथ अध्यक्षों एवं बीएलए-2 के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतदाता सूची के सत्यापन, अद्यतन एवं नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर उन युवाओं के लिए फॉर्म-6 वितरित किए गए, जो 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक कार्यों को गति देना तथा प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित कराना रहा।
वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ें।
बैठक में उपस्थित रहे:
मोहन गोयल, कपिल जिंदल, राहुल गोयल, नवीन परमार, बोना रामजी, सिया राम मौर्य, प्रभात, सुमित गर्ग, प्रतीक बंसल, योगेश नागर, राकेश सिंघल, दीपक सिंघल, ओम कुमार, हिमांशु गोयल, हर्ष गर्ग, नमन् गर्ग, केशव गोयल, ललित कुमार।
