आगरा l सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली; उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा विवेक संगल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को ग्राम निबोहरा, तहसील फतेहाबाद, आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के सचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी द्वारा ग्रामवासियों को मिनजुमला भूमि, भूमिधारी व आबादी भूमि के संबंध में दीवानी न्यायालय व तहसील के क्षेत्राधिकार के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के द्वारा यह कहा गया की छोटे छोटे जमीनी वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किए जाने का प्रयास करना चाहिए तथा हो सकें तो कोर्ट में मुकदमे किए जाने का प्रयास कम से कम करें, जिससे
आप के पैसे और समय दोनों की ही बचत होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिविर के अंत में ग्रामवासियों की समस्यो को भी सुना तथा समस्यो के निराकरण किए जाने हेतु उपस्थित तहसीलदार फतेहाबाद व संबंधित लेखपाल को निर्देशित भी किया। साथ ही ग्रामवासियों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाने के लिए आग्रह भी किया।
इस अवसर पर शिविर में तहसीलदार फतेहाबाद, ग्राम प्रधान, रेंजर, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम निबोहरा में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment