आगरा बास्केट वाल प्रीमियर लीग -1 के कामयाब आयोजन के लिये आयोजक और खिलाड़ी सम्मानित

Sumit Garg
4 Min Read

आगरा में खेलों को व्यावसायिक गतिविधि बनाने की दिशा में प्रयास वक्त की जरूरत

आगरा- आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग के रूप में ‘वास्किटवाल खेल ‘का एक महत्वपूर्ण एवं सफल आयोजन था, अमृता विद्या एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी और एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा संचालित छांव फाउंडेशन के द्वारा इस प्रयास को खेल क्षेत्र का एक प्रेरक आयोजन मान आयोजकों को फतेहाबाद रोड होटल कांप्लेक्स में संचालित शीरोज हैंगआउट कैफे सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अमृता विद्या शिक्षा के अध्यक्ष डॉ. आरसी शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं और इनके माध्यम से खिलाड़ियों,कोचों और टीमों के पैटर्नों का भारी उत्साह वर्धन होता है। लीग के आयोजकों को उनके प्रयास और उसमें मिली सफलता निश्चित ही उनकी बास्केटबॉल के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है ।
प्रख्यात गजल गायक एवं एक समय खुद खिलाडी रहे सुधीर नारायण ने कहा कि एक समय आगरा में कई क्रिकेट टूर्नामेंट होते थे साथ ही अन्य खेलों के आयोजन भी होते थे ।इनमें भाग लेने के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी आते थे,जिनसे स्थानीय खिलाडियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता था। यह परंपरा अब पुन: अधिक व्यवस्थित रूप से शुरू होनी चाहिये।
डॉ हरी सिंह यादव ने कहा के यह पहला अवसर है जब किसी संस्था ने खिलाडियों का सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया है. इस से हमें बल मिला है.
अंतर्राष्ट्रीय कार रैली ड्राइवर और फोटोग्राफर हर्विजय बहिया ने कहा के आगरा के एकलव्य स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों को खेलता देख उनको अपना समय याद अत्ता है, और वो पॉजिटिव हैं के आगरा में खेलों में बहुत प्रतिभा है.
रिनेश मित्तल ने आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग के आयोजन और टीम बनाने के बारे में बताया. उन्होंने कहा के पूरी एसोसिएशन कई सालों से प्रयास कर रही थी.
छांव फाउंडेशन के निदेशक- आशीष शुक्ला ने कहा कि आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन आगरा में किसी भी खेल में व्यावसायिकता लाने की दिशा में पहला कदम है।निश्चित ही यह युवाओं को प्रेरित करेगा और उन्हें अपने जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करने को प्रेरक होगा। उन्होंने कहा कि हमे अपने जीवन में तनाव का बहुत सामना करना पडता है ,खेल निश्चित रूप से जीवन में खुशहाली और प्रसन्नता लाते हैं।
लीग आयोजन की प्रशंसा करने के साथ ही वक्ताओं ने कहा कि वे आगरा में खेलों के विकास का समर्थन करते हैं। इसलिए आयोजकों, टीम मालिकों, टीमों के कप्तानों को सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अमृता विद्या एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी के चेयरमैन डॉ. आरसी शर्मा, अध्यक्ष- राजीव सक्सेना, छांव फाउंडेशन के निदेशक- आशीष शुक्ला और एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा बास्केट वाल खिलाड़ियों और लीग आयोजन में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
आज के प्रोग्राम में रिनेश मित्तल , ज्योति खंडेलवाल, विशाल झा, हिमांशु सचदेवा, हनी शर्मा, डॉ महेश धाकड़, हरविजय बाहिया, अजीत कुमार चतुर्वेदी, डॉ वेद त्रिपाठी, कांति नेगी, जय प्रकाश कुमार, जितेन्द्र कुमार जैन, हिमांशु गुप्ता, पंकज कुमार, मनीष कुमार, वीरेंद्र वर्मा , दीपक कुमार, राहुल सक्सेना, सचिन जोशी, श्रेया शर्मा, कन्हैया , अलोक, रिंकू चौरसिया, ख़ुशी, राहुल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

See also  आगरा: 20 साल पहले महिला पर हुए एसिड अटैक  मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफतार

See also  महुअर में कोल्ड स्टोरेज में हुए झगड़े में किसान को पीटा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.