जल्द खुलासा नहीं हुआ तो कमिश्नर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा
आगरा (किरावली)। बुर्जा हनुमान मंदिर बीते 07 सितम्बर को हुई लूट की वारदात एवं महंत बाबा केरन सिंह से बर्बरता पूर्वक मारपीट और जानलेवा हमला किया गया, जिसका मुकदमा चोरी में लिखा गया था जिसको लेकर जनता में आक्रोश बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द खुलासा को आश्वस्त दिया गया था। लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी खुलासा नहीं हो पाने के चलते आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर पर वारदात को लेकर एक मंथन बैठक बुलाई एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर थाने पर धरना दिया और कोतवाल अछनेरा को एक सप्ताह का घटना के खुलासा के लिए अल्टीमेटम दिया। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि अगर इस लूट की वारदात का जल्द खुलासा नहीं हुआ, सन्त समाज एवं ग्रामीणों को लेकर आगरा कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे, चाहे जिस स्तर से जाना पड़े।
इस मंथन बैठक का आयोजन गोविंद चौधरी ने किया । इस दौरान महंत केरन सिंह, विश्वनाथ बाबा, महंत बनिया भगत जी, संघ के डॉ मुरारी लाल छोंकर, प्रशांत गौतम, प्रवीन बिंदल, बजरंगर दल के विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा, विहिप जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, चैयरमैन महेंद्र सिंह, प्रधान कुवंरजी, ऊदल पहलवान,प्रधान अचल सिंह, सभासद पवन छोंकर, सभासद रनवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, खगेश इंदौलिया, लवकुश पहलवान आदि थे।