आगरा। दीपावली की खुशियों के बीच खंदौली थाना क्षेत्र के ऊजरई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। आधी रात करीब छह बदमाशों ने एक कंस्ट्रक्शन ठेकेदार दिनेश कुमार के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, देर रात दिनेश कुमार के घर पर दस्तक हुई। दरवाजा खोलने पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखे नकदी और जेवरात लूट लिए।
पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया, “बदमाशों ने हमें बंदूक की नोक पर रखकर घर में रखे लगभग 2 लाख रुपये नकद और 4 से 5 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। हमने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने हमसे मारपीट की।”
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।