आगरा: शहर के संजय प्लेस स्थित नगर निगम पार्किंग में आज एक बड़ा विवाद सामने आया। पार्किंग ठेकेदार ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के साथ मारपीट की, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया और पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठने लगे।
पार्किंग विवाद में CA की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार, संजय प्लेस पार्किंग के ठेकेदार कर्मवीर ने CA शशांक के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। यह घटना पार्किंग विवाद के दौरान हुई।
पुलिस की कार्रवाई और विवाद
घटना की सूचना मिलने पर हरीपर्वत पुलिस ने दोनों पक्षों, ठेकेदार कर्मवीर और CA शशांक, को हिरासत में लेकर लॉकअप में बंद कर दिया। हालांकि, इसके बाद मामला और बिगड़ गया। जब कुछ अधिवक्ता इस घटना के विरोध में आक्रोश जताने थाने पहुंचे, तो आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें धक्का देकर थाने से भगा दिया।
वायरल वीडियो और जनप्रतिनिधियों का दखल
मारपीट का यह पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया और तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, थाने में अधिवक्ताओं के साथ हुई कथित अभद्रता की घटना भी कमरे में लगे कैमरे में कैद हो गई है।
इस हंगामे की सूचना पर स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और कई पार्षद हरीपर्वत थाने पहुंच गए। जनप्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं के जोरदार विरोध के बाद पुलिस ने CA शशांक को थाने से छोड़ दिया है। हालांकि, पार्किंग ठेकेदार कर्मवीर अभी भी पुलिस हिरासत में है।
