आगरा : कमला नगर स्थित सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल में जरूरतमंद मरीजों और स्कूली बच्चों के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक रेनू गोयल, कन्हैया गोयल, साहिबा गोयल और शौर्य दीप गोयल ने दीप प्रज्वलित कर की।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विभांशु जैन ने बताया कि हड्डी रोगों की समस्या अक्सर अनियमित जीवनशैली और उठने-बैठने या सोने के गलत तरीकों के कारण होती है। शिविर में सर्वाधिक मरीज कमर दर्द, कूल्हे और घुटने में गठिया, चलते या खड़े होते समय शरीर में कमजोरी, तथा जोड़ो में अकड़न जैसी समस्याओं से पीड़ित दिखाई दिए।
प्रधानाचार्य रामानंद चौहान ने बताया कि स्कूल के संस्थापक कुलदीप गोयल की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में करीब 287 मरीजों और बच्चों ने लाभ प्राप्त किया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को परामर्श दिया, जिनमें जनरल फिजिशियन डॉ. अभिनव मित्तल, त्वचा विशेषज्ञ डॉ. किन्छुक सक्सेना, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार, साइकेट्रिस्ट डॉ. अमित गौर, दंत विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल, और फिजियोथेरपिस्ट डॉ. सुचेता गुप्ता एवं डॉ. पियूष दुबे शामिल थे।
स्वास्थ्य शिविर में कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, मधुमेह, और हिमोग्लोबिन जैसे विभिन्न परीक्षण भी किए गए। इस अवसर पर मनोज बल, गौरव कोहली, नारायण ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इस शिविर ने न केवल मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल रहा और लोगों ने इसके प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।