पेंटूनपुल क्षतिग्रस्त लापरवाही से हादसे की आशंका

1 Min Read

अग्रभारत

पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी घाट पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो राज्यों को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग आगरा द्वारा हर वर्ष पैंटून पुल का निर्माण किया जाता है। जिससे दोनों राज्यों के सैकड़ों गांव के लोगों सहित दूरदराज के लोग आवागमन करते हैं। हजारों की संख्या में पुल से दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों का गुजरना होता है। पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों एवं रखरखाव ठेकेदार द्वारा समय-समय पर देख रखी जाती है।

इस वर्ष चंबल नदी में भयंकर बाढ़ के बाद देरी से बने पेंटून पुल की स्थिति कुछ ही दिनों में देनी हो गई है। पुल के बीचो बीच लकड़ी के स्लीपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके चलते कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जिस से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों की माने तो पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। पुल क्षतिग्रस्त स्थिति में है जिससे हादसे का डर सता रहा है। क्षेत्री लोगों ने जल्द ठीक कराने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version