वार्ड नं.13 के लोगों ने की चेयरमैन सुधीर गर्ग के विकास कार्यों की तारीफ

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

खेरागढ़।कस्बा खेरागढ़ में खड़े हनुमानजी के मंदिर से नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास पिछले दिनों चेयरमैन सुधीर गर्ग द्वारा किया गया था
मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना  पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत वार्ड नम्बर 13 में सीसी पटरी निर्माण कार्य सभासद धर्मेन्द्र चौहान की गली तक पूर्ण हो गया है।
ठेकेदार यदुवीर सिंह ने बताया कि खेरागढ़ कस्बे के खड़े हनुमानजी मन्दिर से लेकर नगर पंचायत की सीमा तक सड़क के दोनों और सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा जिसकी एक साइड लगभग पूरी होने को है शेष निर्माण कार्य बहुत जल्दी ही पूरा किया जाएगा।
बातचीत पर वार्ड 13 के नागरिकों और सभासद धर्मेन्द्र चौहान ने ठेकेदार के कार्य को सही बताया उन्होंने कहा कि कार्य सन्तोष जनक है माल की गुणवत्ता उच्च स्तरीय है।
उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि चेयरमैन द्वारा चुनाव पूर्व किये वादों को क्रमबद्ध तरीके से अमल कर खेरागढ़ को आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा में पूरी लगन और निष्ठा से कार्य किया जा रहा है।

See also   एडीए ने लोहामंडी वार्ड में दो अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

नगर पंचायत और ठेकेदार द्वारा कराये गये निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हैं।ठेकेदार ने सही और मानक के अनुरूप कार्य किया है हम सभी सन्तुष्ट हैं।
धर्मेंद्र चौहान – सभासद – वार्ड नम्बर 13

आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत वार्ड नम्बर 13 में सीसी पटरी निर्माण कार्य सभासद धर्मेन्द्र चौहान की गली तक पूर्ण हो गया है।शेष कार्य अतिशीघ्र पूरा करा दिया जाएगा।सभी निर्माण कार्य मानकों के अनुरुप किये जा रहे हैं।वार्ड के लोग और सभासद कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं।
ठेकेदार यदुवीर सिंह – नगर पंचायत खेरागढ़

See also  अग्र भारत की मुहिम लाई रंग, एडी बेसिक के कड़े तेवरों के बाद मुख्यालय पर अटैचमेंट पर जमे बाबुओं को होना पड़ा बेदखल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment